Entertainment

KBC 15: गांव-गांव जाकर ऐसा काम करती हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या, बिग बी बोले- मुझे कहने में कोई संकोच नहीं

अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में शामिल हुईं छवि राजावत और नीरू यादव ने बिग बी के साथ साथ सभी को प्रेरित किया. छवि राजावत जयपुर के पास सोडा गांव की सरपंच हैं, जबकि झुंझुनू जिले की नीरू यादव तीन गांव का सरपंच पद संभाल रही हैं. सोनी टीवी के शो में बतौर मेहमान आईं इन दमदार कंटेस्टेंट ने न सिर्फ अमिताभ बच्चन के पूछे हुए सवालों के जवाब दिए बल्कि अपनी आपबीती भी साझा की. उनकी कहानी सुनकर भावुक हुए बिग बी ने इस दौरान उनकी पोती नव्या नंदा के सामाजिक कार्यों के बारे में भी केबीसी के मंच पर खुलासा किया.

अमिताभ बच्चन ने कहा कि बड़े ही खेद की बात है, जब सुनने मिलता है कि आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग अपनी रूढ़िवादी मानसिकता के कारण हर महीने माहवारी (पीरियड्स) के समय महिलाओं को अशुद्ध करार देते हैं. उन्हें घर से बाहर निकाल देते हैं और जब तक उनकी माहवारी का समय पूरा नहीं हो जाता, तब तक बेचारी जंगलों में पड़ी रहती हैं. उनकी ये समस्या जानने के बाद कुछ छोटी बच्चियां हैं, जो कॉलेज में पढ़ती हैं, उन्होंने तय किया कि ऐसे गांव में जाकर वे, उन महिलाओं के लिए एक कुटियां बांधेंगी.

नव्या नंदा का सामाजिक कार्य


अमिताभ बच्चन ने कहा, “इस कुटिया में सभी सुविधाएं होंगी, जो इन दिनों महिलाओं के लिए जरूरी हैं. बहुत दुख होता है, जब इस तरह की बातें सुनने को मिलती हैं और कहने में मुझे कोई संकोच नहीं कि हमारी पोती भी ये ही काम करती हैं. नव्या उनका नाम है. उन्होंने एक संस्था चलाई है और वो हर गांव में जाकर देखती हैं कि क्या समस्या है. ये उनकी संकल्पना थी. मुझे उम्मीद है कि अब आपकी बातें सुनकर गांव के लोगों का विचार बदलेगा.”

Related Articles

Back to top button