वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का हृदयाघात से निधन

रायपुर।
छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का आज अपराह्न लगभग 4:15 बजे रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में हृदयाघात से निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग सहित पूरे प्रशासनिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री पांडेय को भिलाई में अचानक हृदयाघात हुआ, जिसके बाद उन्हें तत्काल रायपुर लाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें बचाने के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन अंततः उन्हें बचाया नहीं जा सका।
श्री पांडेय वर्तमान में पुलिस मुख्यालय रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), सीआईडी के पद पर पदस्थ थे। अपने लंबे और अनुकरणीय सेवाकाल के दौरान उन्होंने कबीरधाम, सूरजपुर और दुर्ग जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दीं। इसके अतिरिक्त वे बिलासपुर और राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर भी कार्यरत रहे, जहां उनके कार्यों को सराहा गया।
उनके निधन पर छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत अधिकारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।




