ट्रक ने रोड पर बैठीं 15 गायों को कुचला: 6 की मौत, 8 घायल, भोपाल-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

[ad_1]

रायसेन31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन में बीती रात भोपाल-जबलपुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने रोड पर बैठी 16 गोवंश को कुचल दिया। इसमें से 6 गायों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं 8 गाय घायल हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बम्होरी भुआरी के बीच भोपाल -जबलपुर नेशनल हाईवे पर रात 12 बजे हादसा हुआ। इसमें 15 गायों को ट्रक (RJ 48 JA 1316) के चालक ने कुचल दिया। इसमें 6 गायों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं आठ गाय घायल हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह उदयपुरा थाना प्रभारी एमएल भाटी सहित एसआई हेमंत पटेल ने रात में ही मृत गायों को रोड से हटवाया। वहीं घायल गायों को पशु चिकित्सालय पहुंचाया। एसआई हेमंत पटेल ने बताया कि एक्सीडेंट करने वाले ट्रक सहित चालक को रात में ही पकड़ लिया है। वहीं ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button