ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर: नानी के घर से लौट रहे दंपति और बच्चों को मारी टक्कर, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया इंदौर रैफर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- Bike Riding Couple And Children Returning From Nani's House Were Hit By Truck, The Injured Were Referred To Indore After First Aid
देवास27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नानी के घर से बाइक पर सवार होकर लौट रहे पति-पत्नी व बच्चों को अंधगति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार नीतिन पिता रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी सोयत हालमुकाम डकाच्या इंदौर रोड़ एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होनें बताया कि वह एक दिन पूर्व शनिवार को उनकी नानी के यहां तराना के समीप ग्राम नांदेड गए थे।
वहां से बाइक पर उनके साथ पत्नी निधि शर्मा उम्र 30 वर्ष, बेटी हर्षिला उम्र 5 वर्ष, शिविका उम्र 2 वर्ष रविवार को लौट रहे थे, इसी दौरान मक्सी रोड़ स्थित सिद्धिविनायक रेस्टोरेंट के समीप दिल्ली से नासिक की और अंधगति से जा रहे ट्रक (आरजे 14 जीके 7657) ने बाइक (क्रमांक एमपी 09 क्यूडी 4654) को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर सभी को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इंदौर रैफर कर दिया गया।
मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक चालक सुखबीर पिता मोड़ सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मेहारी, मथुरा का ट्रक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Source link