ट्रक-ट्रेलर मालिक सेवा समिति ने कोल ट्रांसपोर्ट के किराए में बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

कोरबा,27जुलाई (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में ट्रक-ट्रेलर मालिक सेवा समिति ने कोल ट्रांसपोर्ट के किराए में बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को समिति ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर SECL खदानों से स्थानीय उद्योगों तक कोयला परिवहन में किराए दर की समस्या से अवगत कराया है।

समिति का कहना है कि वर्तमान किराए दर से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। साल 2023 से स्थानीय उद्योगों की ओर से कोयला परिवहन के लिए किराए दरों में कटौती की गई है। इसके विपरीत वाहन संचालन से संबंधित सामान जैसे पार्ट्स, टायर और डीजल की कीमतों में 15 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।ट्रक-ट्रेलर मालिक सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र दास ने बताया कि इस आंदोलन में 1000 से अधिक ट्रक मालिक शामिल हैं। वे अपने वाहन खड़े कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह आंदोलन कोरबा जिले के गेवरा, दीपका, कुसमुंडा और मानिकपुर खदानों में चल रहा है। इससे औद्योगिक संयंत्रों में कोयला सप्लाई प्रभावित हो रही है।
ट्रक मालिकों का कहना है कि लगातार डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। ट्रक ड्राइवरों का वेतन भी काफी बढ़ गया है। इन सभी कारणों से उनकी लागत बढ़ गई है, जबकि किराए दरें कम हो गई हैं। ट्रक मालिक संघ ने कोल लिफ्टर के समक्ष अपनी मांगें रखी हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं। वे चाहते हैं कि जिला कलेक्टर इस मामले में हस्तक्षेप करें और स्थानीय उद्योगों के साथ बातचीत करके भाड़ा दरों का पुनर्मूल्यांकन करें.