ट्रक की टक्कर से बाईक में लगी आग, युवक घायल: बदनूर मार्ग के ट्रक में पीछे से घुसा बाइक सवार, पहिए में फंस कर घिसटती रही बाईक, लग गई आग, देखिए VIDEO

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • A Speeding Truck Hit The Bike Rider From Behind On Chhindwara Badnoor Road, The Bike Kept Getting Stuck In The Wheel, Caught Fire

छिंदवाड़ा43 मिनट पहले

छिंदवाड़ा से बदनूर की तरफ जा रहे एक बाईक सवार को तेज रफ्तार ट्रक में पीछे से जाकर घुस गया जिससे बाईक में आग लग गई, गनीमत यह रही कि बाईक सवार आग लगने से पहले ही बाईक से गिर गया नहीं तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। देहात थाना से मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार शाम 5.30 बजे की है।

छिंदवाड़ा की तरफ बारंगा खुर्द और सतनूर के बीच एक बाईक सवार ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था तभी वह पीछे से जाकर ट्रक में घुस गया जिससे बाईक समेत युवक ट्रक के पिछले पहिए में फंस गया और नीचे गिर गया। इस दौरान उसके पैर और कमर में बुरी तरह से चोट आ गई।

जबकि बाईक काफी दूर तक पहिए में फंस कर घिसटती रही जिससे उसमें आग लग गई। फिलहाल युवक को डायल 100 की मदद अस्पताल भेजा गया, जबकि बाईक की आग को बुझाया लिया गया।

तेज रफ्तार से भाग रहा था ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते पीछे से जाकर बाईक सवार के साथ ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ। जिसके कारण उसे गंभीर चोंट आई है। लिहाजा इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button