कांग्रेस छोड़ने वालों पर कमलनाथ का बयान: जो बीजेपी में जाना चाहता है जाए मैं उसे रोकूंगा नहीं, बल्कि अपनी कार से भेजूंगा

[ad_1]
भोपाल35 मिनट पहले
कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा कोई यदि कांग्रेस छोड़कर जाता है तो कांग्रेस खत्म नहीं हो जाएगी। कोई अगर जाना चाहता है तो हम किसी को रोकेंगे नहीं। जो लोग बीजेपी में अपना भविष्य देखकर जाना चाहते हैं तो जाएं मैं उन्हें अपनी कार दूंगा कि जाइए। मैं किसी की खुशामद में विश्वास नहीं करता। जो लोग कांग्रेस में काम कर रहे हैं वे, पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा से काम कर रहे हैं। कमलनाथ पीसीसी में शंकर शाह, रघुनाथ शाह बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
अरुणोदय चौबे को हमने पहले ही कर दिया था निष्कासित
अरूणोदय चौबे के कांग्रेस छोड़ने पर बोले- उन्हें तो हमने तीन-चार महीने पहले ही निष्कासित कर दिया था। पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में वे कांग्रेस विरोधी काम कर रहे थे। वे अपने आपको बचाना चाह रहे हैं उनके ऊपर दबाव है। उन्होंने मुझे खुद फोन करके बताया। अरुणोदय पर कई केस लगे हैं 307 से लेकर 302 तक के मामले दर्ज हुए। पहले फर्जी केस लगाओ फिर भाजपा में शामिल करने प्रेशर बनाओ यही बीजेपी की राजनीति है। कांग्रेस के नेताओं पर दबाव को लेकर बोले- आप प्रेशर, पैसे का प्रलोभन दे सकते हैं। जिसे जाना है वो जाएगा ही तो क्या मैं उसके घर जाऊं उसे रोकूं। दबाव डालूं मैं किसी को दबाकर नहीं रोकना चाहता। मैं क्या कर सकता हूं। दुख की बात ये है कि आज मप्र में कोई ऐसा कानून नहीं हैं। कि जो झूठे केस बनाता है झूठी गवाही देता है उसपर कार्रवाई हो।
सूदखोरी के मुद्दे पर कांग्रेस करेगी आंदोलन
खातेगांव विधायक आशीष शर्मा के परिजनों पर सूदखोरी का आरोप लगाकर युवक की आत्महत्या के मामले पर कमलनाथ ने कहा- हम इस घटना को लेकर आंदोलन करेंगे। सच्चाई सामने आनी चाहिए। आज मप्र में भृष्टाचार, अत्याचार पर छूट मिली है। बीजेपी वाले जानते हैं कि बीजेपी के 11-12 महीने बचे हैं तो लूट मचाए हैं।
आदिवासियों की उपजातियों को बांट रही बीजेपी
शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा आज सरकार का फोकस आदिवासी समाज को बांटने पर है। भील-भिलाला, गौंड-कोरकू को बांटने में लगे हैं। ताकि हमेशा एक रहने वाला आदिवासी समाज बंट जाए। इनका ये लक्ष्य है। ईवेंट के बहाने ये आदिवासियों में ऐसा माहौल पैदा कर रहे हैं। आदिवासी समाज की उपजातियों के संगठन बनाकर उन्हें पैसे प्रलोभन देकर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इनका प्रयास है कि कैसे भी करके आदिवासी समाज बंट जाए। देश के समाज को हिन्दू के नाम पर धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम अब शुरु करेंगे। ये इनका गेम प्लान है।
पीएम ने कुपोषण, बेरोजगारी पर बात नहीं की
नाथ ने कहा पीएम चीता छोडने आए लेकिन कुपोषण, बेरोजगारी की बात नहीं की। ये सोचते हैं कि ऐसे ईवेंट करके ये जनता का ध्यान असली मुद्दों से मोड रहे हैं। श्योपुर जिले में सबसे ज्यादा कुपोषण है ये आंकडे़ बताते हैं। एक महीने बाद चीता छोड सकते थे। पहले कुपोषण दूर करने की प्लानिंग करते। उसपर कार्रवाई शुरु करते। आज श्योपुर सबसे गरीब जिलों में है। श्योपुर वासियों के भविष्य के लिए सरकार की कोई सोच नहीं हैं। ये क्या नाटक चल रहा है
श्योपुर में शेर भेजने से मोदी ने किया था इनकार
कमलनाथ ने कहा श्योपुर में गिर के शेर आने थे। जब में सीएम था दस साल पहले ये समझौता हो चुका था। मैंने मोदी जी से गिर के शेर भेजने का अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने शेर भेजने मना कर दिया था।
पुलिस और कानून की अव्यवस्था से बढ़ रही अपराधियों की हिम्मत
बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं पर कमलनाथ बोले- तीन दिन में तीन केस सामने आ चुके हैं। पुलिस, कानून की अव्यवस्था से ऐसे लोगों की हिम्मत हो जाती है। अपराधी जानते हैं कि पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं हैं। उधर पुलिस अपराधों के मामले दबा देती है।
पांचीलाल के साथ हुए दुर्व्यवहार पर बोले
आदिवासी विधायक के साथ हुए व्यवहार का संदेश आदिवासियों में गया है। किस तरीके से कपडे़ फाडे, गला पकड़ा। इसलिए इनको इस प्रकार के नाटक करने पड़ते हैं। जैसे ठेकेदार से कहा जाता है तंबू लगाकर 5 हजार कुर्सियां लगवा दो, कलेक्टर से कह दो 5 हजार लोगों को बुलवा लो।
कांग्रेस को जिंदा करने की बात पर कहा-
मैने ही जेपी अग्रवाल को राय दी है आप जिले-जिले में जाकर सबकी बात सुनो। कार्यकर्ताओं को उत्साहित करें। कार्यकर्ता जो घर बैठे हैं उन्हें बाहर निकालना है। नए लोग अपने आप आगे आ रहे हैं। अभी पीसीसी के सदस्यों में कई नए चेहरों को मौका मिला है।
हेमंत कटारे की चिट्ठी पर बोले- मैं सबके सुझाव नहीं मानता। मैं वो करता हूं जो कांग्रेस के हित में होता है।
Source link