टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन: नौगांव कॉलेज ने जीती टेबल टेनिस प्रतियोगिता

[ad_1]

छतरपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छत्रसाल महाराजा कॉलेज महाराजपुर में जिला स्तरीय पुरूष टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 5 कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें महाराजपुर के साथ बापू महाविद्यालय नौगांव, शासकीय महाविद्यालय बिजावर, हरपालपुर और यूटीडी छतरपुर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. बीएम द्विवेदी, प्रेक्षक डॉ. अजय चतुर्वेदी व प्रो. एचडी अहिरवार के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में नौगांव कॉलेज की टीम विजेता और महाराजपुर कॉलेज की टीम उप विजेता रही।

प्रतियोगिता के समापन पर विशिष्ट अतिथियों और प्राचार्य द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य डॉ. बीएम द्विवेदी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल भावना से खेलने की सीख दी। प्रेक्षक डॉ. अजय चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को संभाग स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने उत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में क्रीड़ा अधिकारी विवेक आर्य, वीरेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार सागर, डॉ. हेमंत यादव, राजीव बिल्थरे सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। संचालन डॉ. प्रिया बघेल द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button