बैतूल में सरकारी जमीर पर दबंगों का कब्जा: बनाया पक्का मकान, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

[ad_1]
बैतूल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र के चिलकपाटी गांव पंचायत नूतनडंगा में शासकीय भूमि पर दबंगों द्वारा पक्का अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। इन अतिक्रमणकारियों में तत्कालीन उप सरपंच, सरकारी शिक्षक का बेटा सहित एक वर्तमान शिक्षक शामिल है। दरअसल, जिस भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है वह शासकीय भूमि है। इस भूमि पर स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास, आंगनवाड़ी बनना प्रस्तावित था, लेकिन दबंगों द्वारा इस भूमि पर कब्जा करने की नियत से पक्का अतिक्रमण करना शुरू कर दिया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद तहसील न्यायालय द्वारा संबंधितों को अतिक्रमण हटाने के आदेश भी जारी किए गए, बावजूद अभी भी अतिक्रमण एवं पक्का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
गौरतलब है कि शासकीय भूमि 0.8 हल्का खसरा नंबर 302 रकबा 0.480 हे. पर अतिक्रमण करने में तत्कालीन उप सरपंच सुकल्यान सपन बेलदार, शासकीय शिक्षक का बेटा विपलव विजय मंडल, वर्तमान शासकीय शिक्षक विजय राज बिहारी की प्रमुख भूमिका है। इसकी शिकायत ग्राम चिलकपाटी पंचायत नूतनडंगा के ग्रामीण दिनेश अनंत हालदार द्वारा जिला कलेक्टर से की गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आवेदकों ने जिला न्यायालय में अपील की थी। उनकी अपील खारिज हो गई, अपील के सारे दावों को न्यायालय द्वारा अनैतिक माना गया। तथ्यहिन एकपक्षीय मानकर न्यायालय व तहसीलदार के निर्णय को मान्य किया गया। आरोप है की इसके बावजूद दबंग कानून का उल्लंघन करते हुए शासकीय भूमि पर दूसरी मंजिल का निर्माण कर रहे हैं। आवेदक ने जिला कलेक्टर से जनहित में तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
Source link