टीकमगढ़ हिंदी के नाम जलाया एक दीया: विद्यार्थियों ने दीपदान कर सजाया मंदिर, साहित्यकारों ने बताया हिंदी का महत्व

[ad_1]

टीकमगढ़4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के नजरबाग मंदिर में शनिवार शाम 6.30 बजे एक दिया हिंदी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं, शिक्षक, साहित्यकार और अधिकारी कर्मचारी पहुंचे, सभी ने मंदिर परिसर में दीपदान किया।

हिंदी के ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर शनिवार को आयोजन रखा। कार्यक्रम के अनुसार सभी नजरबाग मंदिर परिसर में शाम 6:30 बजे एकत्रित हुए। एक दीया हिंदी के नाम कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि देश में डॉक्टरी की पढ़ाई अब हिंदी भाषा में शुरू हो रही है। 16 अक्टूबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह डॉक्टरी की पढ़ाई की हिंदी में लिखी गई तीन किताबों का विमोचन करेंगे। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से भी ज्यादातर कार्य हिंदी में करने की बात कही। इस मौके पर एक्सीलेंस स्कूल, गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल सहित प्राइवेट स्कूलों के बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे।

आकर्षक दीपों से सजाया मंदिर परिसर

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दीपदान कार्यक्रम के तहत 1-1 दीपक जलाकर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया। इस मौके पर सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में हिंदी के विद्वान साहित्यकार और कवि शामिल हुए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button