टीकमगढ़ में 18 साल की युवती से रेप: शर्म के कारण पहले बताई मारपीट की घटना, बाद में बताया पूरा मामला, पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर किया बयान दर्ज

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- Due To Shame, The Incident Of Assault Was Told Earlier, Later Told The Whole Matter, The Police Reached The Hospital And Recorded The Statement
टीकमगढ़18 मिनट पहले
टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला थाना क्षेत्र के गांव में 18 साल की युवती से मारपीट और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना वाली रात युवती के परिजनों ने थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके चलते पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मंगलवार को पीड़ित ने दुष्कर्म की बात अपने परिवार वालों को बताई। परिजनों ने जैसे ही इसकी सूचना थाना पुलिस को दी तो बुधवार रात कुड़ीला थाना पुलिस लड़की के बयान दर्ज करने जिला अस्पताल पहुंची।
थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि 5 नवंबर की रात पीड़ित युवती को लेकर परिजन थाने आए थे। उन्होंने गांव के भोले राजपूत पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर धारा 323, 324, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। साथ ही पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज युवती के परिजनों ने दुष्कर्म की सूचना दी। जानकारी लगते ही अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती ने अपने साथ दुष्कर्म होना बताया है। जिसके आधार पर अब आरोपी के खिलाफ धारा 376 का इजाफा किया जाएगा।
शर्म के कारण नहीं बताई दुष्कर्म की घटना
लड़की के बड़े भाई ने बताया कि शर्म के कारण मेरी बहन ने पहले दुष्कर्म की घटना नहीं बताई थी। बाद में उसने मां को पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद आज थाना पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई।
युवती के साथ दिखाई हैवानियत
पीड़ित युवती के साथ आरोपी भोले राजपूत ने बुरी तरह मारपीट भी की है। जिसके चलते लड़की के शरीर में जगह-जगह गंभीर चोट के निशान हैं। अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसका सिर दीवार से मार दिया था। इसके बाद वह बेहोश हो गई थी।
Source link