टीकमगढ़ में भंडारा खाने के बाद डायरिया: 56 लोग बीमार, दो बच्चियों की मौत; 600 ने खाया था खाना

[ad_1]
टीकमगढ़40 मिनट पहले
जिले की केशवगढ़ पंचायत के जतारा में भंडारे के बाद करीब 56 लोगों को डायरिया हो गया। इसमें से दो बच्चियों की मौत हो गई है। 9 लोगों की हालात गंभीर होने की वजह से उन्हें सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में दो दिन से लोगों की हालत खराब है।
बच्ची की मौत होने पर प्रशासन हरकत में आया और गांव में शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया जा रहा है। जितने भी लोग बीमार हुए सभी ने एक ही जगह भंडारे में खाना खाया था। उल्टी-दस्त के कारण 9 महीने की जयंती और 10 वर्षीय प्रियंका पिता मगन अहिरवार की मौत हो गई है।

डायरिया फैलने के बाद गांव के पंचायत भवन में लगे शिविर में लोगों का उपचार करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।
कैंप लगाकर किया इलाज
जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ प्रशांत जैन ने बताया कि 1 नवंबर को गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही डॉ.अंकित साहू, डॉ.प्रवीण अहिरवार और डॉ.वीरेंद्र अहिरवार को टीम के साथ मौके पर भेजा गया था। इसके बाद उन्होंने उसी वक्त कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया। बीएमओ ने अपने जांच की जांच में सामने आया कि हाल ही में दो बच्चियों की मौत डायरिया के कारण ही हुई। पंचायत सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि पंचायत भवन में कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज जारी है। इसके अलावा गंभीर मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर जांच भी कर रही है।

बुधवार को शिविर में बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाएं उपचार कराने के लिए पहुंचे।
30 अक्टूबर को हुआ था भंडारा
जतारा बीएमओ ने सीएमएचओ को रिपोर्ट में बताया कि 30 अक्टूबर को गांव के मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ था। इसमें करीब 600 लोगों ने खाना खाया। 31 अक्टूबर को गांव के ज्यादातर लोगों को उल्टी दस्त हो गए। इसमें नौ माह की जयंती पुत्री कमल साहू की मौत हो गई। बीमार लोगों ने पृथ्वीपुर स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराया। 1 नवंबर को प्रियंका अहिरवार (10) की मौत होने के बाद गांव वालों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। इसके बाद गांव में 3 डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
टीकमगढ़ में तेरहवीं में खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त, दो दिन में तीन की मौत

जतारा ब्लॉक के चंद्रपुरा गांव में तेरहवीं में दूषित भोजन से 29 लोगों को उल्टी-दस्त हो गए। इसमें से 3 लोगों की मौत हो गई थी।
टीकमगढ़ जिले के जतारा ब्लॉक के चंद्रपुरा गांव में दूषित भोजन से 29 लोगों को उल्टी-दस्त हो गए। इसमें से 3 लोगों की मौत हो गई। ये सभी गांव में एक व्यक्ति की तेरहवीं में भोजन करने के बाद बीमार हुए थे। इनमें से 80 वर्षीय गरीबा पिता जग्गू पाल, 73 वर्षीय चिंटोली पत्नी सुम्मा बंशकार और 14 वर्षीय मनीषा पिता रामपाल आदिवासी की मौत हुई है।14 अगस्त को चंद्रपुरा गांव में बबलू पिता मनोरे पाल की तेरहवीं थी। इसमें कई लोगों ने खाना खाया। इसके बाद गांव में करीब 29 लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे। पढे़े पूरी खबर

चंद्रपुरा गांव में अफसरों की जांच के दौरान घर में फफूंद लगे लड्डू और पूड़ी मिली थी।
Source link