टीकमगढ़ में चेतना अभियान का समापन: रंगोली सजाकर और दीपक जलाकर लोगों को दिया अपराधों की रोकथाम का संदेश, बच्चे सम्मानित

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • Message Of Prevention Of Crimes Given To People By Decorating Rangoli And Lighting Lamps, Children Honored

टीकमगढ़44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मानव तस्करी, महिलाओं और युवतियों के साथ हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान का मंगलवार को समापन हो गया। इस मौके पर रात 8 बजे नए बस स्टैंड परिसर में रंगोली बनाकर एवं दीप प्रज्वलित किए गए। 26 सितंबर से शुरू हुए जागरुकता अभियान का समापन किया गया।

एसपी प्रशांत खरे ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से मानव दुर्व्यापार एवं महिला, बालिकाओं के साथ घटित अपराधो की रोकथाम और जन जागरुकता के लिए देशभर में अभियान चलाया गया। 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक 9 दिवसीय जन जागरुकता के तहत जिले भर के थाना क्षेत्रों में महिलाओं, युवतियों, बच्चों और पुरुषों को जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान को चेतना नाम दिया गया। उन्होंने बताया कि आज नए बस स्टैंड परिसर में मानव संवेदना समिति के सदस्यों एवं पुलिस स्टाफ ने रंगोली बनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर जागरुकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों और छोटे-छोटे बच्चों को एडिशनल एसपी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को जागरूक बनाने की अपील की। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या, डीएसपी महिला सेल प्रिया सिंधी, महिला थाना प्रभारी नेहा कारोलिया, देहात थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कहार, सूबेदार उत्तम सिंह सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button