टीकमगढ़ नपा में CMO के फरमान से नया विवाद: कलेक्टर बंगले पर अलग-अलग पहुंचे BJP और कांग्रेस के पार्षद, कहा- बिगड़ रही व्यवस्था

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- BJP And Congress Councilors Arrived Separately At The Collector’s Bungalow, Said – CMO Is Spoiling The System
टीकमगढ़एक घंटा पहले
टीकमगढ़ नगर पालिका में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो माह से हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षद कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके व्यवस्था में सुधार होने की बजाय मामला और बिगड़ता ही जा रहा है। ताजा विवाद 21 अक्टूबर को नगर पालिका सीएमओ रीता कैलासिया की ओर से जारी किए गए आदेश को लेकर हैं। जिसमें उन्होंने नगर पालिका के वाहन रजिस्ट्रेशन और बीमा के बाद ही संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।
दरअसल, 20 अक्टूबर को सीएमओ छुट्टी से लौटीं और 21 अक्टूबर को उन्होंने निकाय के सभी वाहन रजिस्ट्रेशन और बीमा होने के बाद ही संचालित करने का पत्र जारी कर दिया। जिसके चलते दिवाली पर कचरा वाहन सहित पानी के टैंकर और कचरा ट्रॉलियों के पहिए थम गए हैं। क्योंकि पिछले कई सालों से वाहनों का बीमा नहीं कराया गया। अब दिवाली के वक्त सीएमओ के इस फरमान से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। शहर की प्रमुख सड़कों और वार्डों में जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आने लगे हैं। वार्डवासी अपने-अपने पार्षदों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। आज इसी मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के बंगले पर पहुंचकर अलग-अलग मुलाकात की। पहले भाजपा पार्षदों ने नपा अध्यक्ष और सीएमओ पर व्यवस्थाएं बिगाड़ने के आरोप लगाकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने सीएमओ के रवैये को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
कलेक्टर ने सीएमओ को लगाया फोन
दिवाली जैसे त्यौहार पर व्यवस्थाएं बिगड़ने और पार्षदों की शिकायत से नाराज होकर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने सीएमओ को फोन लगाया। उन्होंने सीएमओ को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दिवाली पर आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इस बात का खास ख्याल रखा जाए। इसके बाद उन्होंने पार्षदों को भरोसा दिलाया कि आज शाम से ही व्यवस्थाएं ठीक हो जाएंगी।

कलेक्टर को पार्षदों ने दिया आवेदन।

डीजल पर भी लगाया प्रतिबंध
कांग्रेस के पार्षदों ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कचरा वाहनों में डीजल नहीं डाला गया। सीएमओ ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से वाहनों का बीमा और रजिस्ट्रेशन नहीं है, लेकिन दिवाली जैसे पर्व पर इस तरह का आदेश निकालना गलत है। इससे साफ जाहिर होता है कि सीएमओ जानबूझकर शहर की व्यवस्थाएं बिगाड़ना चाहती हैं।
अध्यक्ष सीएमओ के विवाद में जनता परेशान
नगर पालिका में चुनाव के बाद से ही अध्यक्ष और सीएमओ के बीच विवाद चला आ रहा है। सीएमओ परिषद की पहली बैठक से लेकर किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई। अध्यक्ष और पार्षदों ने कई बार कलेक्टर से मामले की शिकायत की है, लेकिन समाधान नहीं निकला। इन सबके बीच शहर की आम जनता परेशान हो रही है। सीएमओ के रवैया को लेकर केंद्रीय मंत्री व टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार भी प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिख चुके हैं। फिर भी हालत जस की तस है।
Source link