टीकमगढ़ में डायरिया का मामला: जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत में सुधार, सीएमएचओ ने निरीक्षण के बाद कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • Improvement In The Condition Of The Patients Admitted In The District Hospital, CMHO Submitted The Report To The Collector After Inspection

टीकमगढ़9 मिनट पहले

टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में सोमवार-मंगलवार को डायरिया फैलने से बड़ी संख्या में गांव के लोगों की हालत बिगड़ गई थी। उल्टी दस्त से 2 बच्चियों की मौत हो गई थी और 56 लोग बीमार हो गए थे। 8 गंभीर लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद सभी की हालत में सुधार बताया है।

केशवगढ़ पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि आज जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर डीएस भदौरिया और डॉक्टर योगेश यादव ने डायरिया से पीड़ित सभी मरीजों का परीक्षण किया। जांच के बाद उन्होंने बताया कि सभी मरीजों की हालत अब बेहतर है। इस बारे में उन्होंने सीएमएचओ को जानकारी दी।

सीएमएचओ ने सभी मरीजों को 1 दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखने के निर्देश दिए। पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि केशवगढ़ गांव में भी मेडिकल टीम लगातार उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों का उपचार करने में जुटी है। फिलहाल गांव में डायरिया से पीड़ित सभी मरीजों की हालत में सुधार है।

सीएमएचओ ने कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट

सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर ने केशवगढ़ गांव का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेडिकल टीम के उपचार के बाद गांव में उल्टी-दस्त से पीड़ित सभी मरीज अब बेहतर हालत में है। गांव के लोगों को दूषित पानी नहीं पीने की हिदायत दी गई है। साथ ही गांव के जल स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है। जल स्रोतों के आस-पास साफ सफाई रखने की हिदायत दी गई है। सीएमएचओ ने अपनी रिपोर्ट में स्थिति नियंत्रण में बताई है।

टीकमगढ़ में भंडारा खाने के बाद डायरिया:56 लोग बीमार, दो बच्चियों की मौत; 600 ने खाया था खाना

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button