टीकमगढ़ दौरे पर आएंगे स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री: जनसेवा शिविर में होंगे शामिल, नवनिर्मित लॉ कॉलेज का करेंगे लोकार्पण

[ad_1]

टीकमगढ़7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश के दो मंत्री गुरुवार को टीकमगढ़ जिले के दौरे पर आ रहे हैं। जनसंपर्क विभाग की ओर से बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव 20 अक्टूबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। दोनों मंत्री भोपाल-खजुराहो महामना ट्रेन से गुरुवार सुबह 10:40 बजे टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे।

ये रहेगा शेड्यूल

कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव 20 अक्टूबर को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। गुरुवार सुबह सर्किट हाउस में आगमन होगा। इसके बाद दोनों मंत्री स्थानीय उत्सव भवन में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।

दोपहर 12ः45 बजे ग्राम माडूमर में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में सम्मलित होंगे। इस दौरान माडूमर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल में मध्याह भोजन का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 3 बजे विधि महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3ः20 बजे नजरबाग में शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार दोपहर 3ः40 बजे शासकीय गर्ल्स कॉलेज में 50 सीटर छात्रावास का लोकार्पण करेंगे।

अधिकारियों की समीक्षा लेंगे बैठक

दोनों मंत्री शाम 4ः10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। इस दौरान स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी। बुधवार को कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों की बैठक लेकर मंत्रियों के कार्यक्रम की तैयारियों के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button