टीएल बैठक: कलेक्टर ने कहा- रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करें सीएमएचओ व सीएस

[ad_1]

शाजापुर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्ट्रेट में सोमवार को टीएल बैठक का आयाेजित हुई। जिसमें कलेक्टर दिनेश ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजू निदारिया व जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में इलाज के एवज में मरीज या उनके परिजनों से पैसे की मांग एवं अन्य तरह का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिस व्यक्ति द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। प्रसूति वार्ड में प्रतिदिन रोटेशन के हिसाब से ड्यूटी लगाएं। अस्पताल की अव्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखें और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं।

दैनिक भास्कर ने रविवार को अस्पताल के प्रसूति वार्ड के कर्मचारियों ने मांगी रिश्वत, 2500 रु. देने के बाद हुई डिलीवरी शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और दोषियों पर कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए। 27 अक्टूबर को जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में डिलीवरी के नाम पर सफाई कर्मी व नर्सों द्वारा मरीज के परिजनों से 2500 रुपए लिए थे, इसके बाद डिलीवरी की गई थी।

पीड़ितों ने सिविल सर्जन को पैसे लेेने वालों पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन भी दिया था। वहीं दूसरे गर्भवती काे आश्वासन देकर डिलीवरी नहीं की गई। आनन-फानन में परिजनों ने निजी अस्पताल में डिलीवरी करवाई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button