टायर फटने से पिकअप पलटा: 1 दर्जन से ज्यादा लोगों को आई चोट, फसल काटने जा रहे थे मजदूर

[ad_1]
धार3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धार के जीराबाद चौकी अंतर्गत बडियापुरा गांव में बुधवार को सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक मजदूरों को चोट आई हैं। सूचना पर पुलिस टीम व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची व घायल मजदूरों को समीप के मनावर अस्पताल भेजा गया है। जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार दे दिया गया हैं। इधर, हादसे में कोई भी व्यक्ति गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ है। हादसे के पीछे का कारण पिकअप वाहन के पिछले हिस्सा का टायर फटने के बाद निकलने से होना बताया जा रहा हैं, जिसके कारण ही चालक संतुलन खो बैठा था। वहीं हादसे के बाद वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया है। मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बडियापुरा के कुछ मजदूर सोयाबीन काटने सहित खेत पर काम करने के लिए सुबह अपने गांव से निकले थे, तभी कुछ दूरी पर पहुंचने के दौरान ही अचानक पीकअप वाहन क्रमांक एमपी-11 जी-0904 को टायर फंटने के बाद निकल गया। जिसके कारण ही हादसा हुआ था, अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में रामा पिता गोरेलाल, अनिता पति लालु, मडिया पिता वाला, प्रकाश पिता रमेश, किशोर पिता पदम, अशोक पिता देवीसिंह, गब्बर पिता लालजी, ममता पिता हीरालाल, शिवानी पिता मुकेश, राणदा पिता जुवरसिंह, भोरी पति कुंवरसिंह, रेशम पिता मोहन, फुबीबाई पति छगन सहित दो अन्य को चोट आई है। चौकी प्रभारी उनि नारायणसिंह कटारे के अनुसार हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, घायलों को मनावर भेजा गया हैं, वाहन में बैठे कई लोगों को चोट आई है। जांच की जा रही है।


Source link