टायर दुकान में चोरी करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – बाउण्ड्री वाल से कूदकर अंदर घुसकर टायर दुकान से नया टायर ट्यूब चोरी करने के आरोपी को सुपेला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रविन्दर वाडेकर ने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका स्वयं का पुराना टायर ट्यूब खरीदी बिक्री का दुकान /गोदाम सुपेला पांच रास्ता के पास है। विगत दिवस 12 नवम्बर को वह काम खत्म कर रात लगभग नौ बजे गोदाम मे लोहे के गेट बंद कर ताला लगाया था। दूसरे दिन 13 नवम्बर को सुबह नौ बजे देखा तो गोदाम के सामने लोहा गेट का ताला लगा हुआ था। चेक करने पर दुकान के अंदर रखा 04 नग नया टायर , नया ट्यूब 29 नग तथा पुरानी टियूब 730 किग्रा जुमला कीमती करीबन रकम 40,000 रूपये किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान के बाउण्ड्री से कूदकर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर सुपेला थाना में अपराध क्रमांक 1355-2025 धारा 331(4) , 305(ए) , कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी के पता तलाश के दौरान 14 नवम्बर ईस्लाम नगर सुपेला से आरोपी यशवंत मतवार पिता लेखराम मतवार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम शेरगढ़ चौकी जालबांध थना घुमका जिला खैरागढ़ हाल इस्लाम नगर सुपेला स्थित किराया का मकान सुपेला को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चुराई गई दो नग टायर , 29 नग ट्युब व चोरी में प्रयुक्त वाहन टाटा एस कीमती लगभग 04 लाख 50 हजार को पुलिस ने जप्त किया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना सुपेला पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव , प्रधान आरक्षक नवीन सिंह , आरक्षक डोमार बोरझा का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
यशवंत मतवार पिता लेखराम मतवार उम्र 25 वर्ष निवासी – ग्राम शेरगढ़ , चौकी – जालबांधा , थाना – घुमका , जिला – खैरागढ़।




