खाद्यान्न में गड़बड़ी पर भड़के BJP विधायक: दो मंत्रियों के सामने कहा- खाद्य विभाग की मिलीभगत से हो रही कालाबाजारी; मंत्री बोले- मेरे जाने से पहले हो एक्शन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • Said In Front Of Two Ministers Black Marketing Is Happening With The Connivance Of The Food Department; Minister Said Action Should Be Taken Before I Leave

टीकमगढ़6 घंटे पहले

टीकमगढ़ से भाजपा के विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने प्रदेश के दो मंत्रियों के सामने नाराजगी जाहिर की। ग्राम पंचायत मबई में गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान मंच से विधायक ने सहायक खाद्य अधिकारी पर गड़बड़ी के आरोप लगाए। विधायक की शिकायत पर मंत्री मोहन यादव ने गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को जिले के दौरे पर आए। पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद ग्राम पंचायत माडूमर में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शामिल हुए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल का परीक्षण किया। इसके बाद लॉ कॉलेज भवन के नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण करने के बाद ग्राम पंचायत मवई पहुंचे। यहां विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने पंचायत में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता भंडार के संचालक खाद्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से राशन की कालाबाजारी कर रहे हैं।

सुधार नहीं हुआ तो धरना देंगे

विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद सहायक खाद्य अधिकारी राजेश तिवारी पर भी निशाना साधा। विधायक ने दोनों मंत्रियों से राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे स्वयं उपभोक्ता भंडार के सामने धरना देकर बैठेंगे।

मंत्री बोले- मेरे जाने से पहले हो एक्शन

विधायक के बाद जब उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव भाषण देने पहुंचे तो उन्होंने विधायक की शिकायत का हवाला देते हुए कलेक्टर से कहा कि मेरे जाने से पहले इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो जाना चाहिए। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर मंत्री मोहन यादव ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबन भी होगा और जरूरत पड़ी तो बर्खास्त भी किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button