Sports

टर्निंग प्वॉइंट के सवाल पर हार्दिक पांड्या के धैर्य ने दे दिया जवाब, बोले- उन्हें वहीं ना रोक लेते

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में 30 गेंदों पर 71 रन ठोके। हार्दिक की पारी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर 211 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या जब प्रेस कॉन्फ्रेन्स में पहुंचे, तो एक सवाल के सामने उनका धैर्य जवाब दे गया। रिपोर्टर ने पूछा कि मैच का टर्निंग प्वॉइंट क्या रहा और साथ ही कहा कि क्या हर्षल पटेल का 18वां ओवर टीम इंडिया को सबसे भारी पड़ गया।इस पर हार्दिक ने झुंझलाते हुए कहा, ‘आप बताओ, मुझे नहीं पता, पता होता तो वही नहीं रोक देते, है ना।

देखो सर, पिनप्वॉइंट नहीं कर सकते उनके टाइम पर भी एक ओवर में 24-25 रन आए, उससे फर्क नहीं पड़ता है। बाइलेटरल सीरीज है, और दो मैच हैं उसमें कोशिश करेंगे कुछ अच्छा करने की।’ भारत की ओर से अक्षर पटेल को छोड़कर और कोई गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया और यही वजह है कि भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।हार्दिक के अलावा भारत की ओर से केएल राहुल ने 55 रनों की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 46 रन ठोके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने तीन विकेट निकाले। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बढ़िया रही। आरोन फिंच और कैमरोन ग्रीन ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 109 रन था, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 123 रनों तक चार और 145 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए। मैथ्यू वेड ने 21 गेंद पर नॉटआउट 45 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई।

Related Articles

Back to top button