टक्कर से युवक की मौत, लोगों ने बस जलाई: उज्जैन में ड्राइवर ने हादसे के बाद पेट्रोल पंप पर बस खड़ी की, लोग धक्का मारकर बाहर लाए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- After The Death Of The Youth, The Angry Villagers Ransacked The Bus And Set It On Fire Video
7 घंटे पहले
उज्जैन के पास इंगोरिया में मंगलवार को दर्दनाक हादसे में यात्री बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी। कुछ ही देर में बस पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई। गनीमत रही की बस में आग लगाने से पहले ही यात्री बस से उतर चुके थे।
उज्जैन के पास बड़नगर में थांदला से उज्जैन आ रही यात्री बस ने बाइक सवार प्रफुल्ल नामक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर तेजी से बस को भगाता हुआ घटनास्थल से फरार हो गया। कुछ दूरी पर पहुंचकर उसने यात्रियों को उतारने के बाद थाना इंगोरिया क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर बस को खड़ी कर दी और भाग निकला। गुस्साए ग्रामीणों ने बस का पीछा किया और पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यहां उन्होंने बस को आग के हवाले कर दिया।

उज्जैन के पास इंगोरिया में गुस्साएं ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी।
यादव बस सुबह थांदला से चलकर करीब 12 बजे उज्जैन पहुंचती है, लेकिन इससे पहले ही बड़नगर के पास खरसोद खुर्द में 20 वर्षीय झालरिया निवासी प्रफुल्ल को टक्कर मार दी। ग्रामीण पेट्रोल पंप से बस को धक्का देकर सड़क पर ले आए और उसमें आग लगाई। घटना के बाद मौके पर पहुंची इंगोरिया पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और आग पर काबू पाया।
Source link