टंगिया से वार कर हत्या करने की अपचारी बालिका गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – लगातार डांटने और मोबाइल पर बात करने से मना करने पर क्षुब्ध होकर एवं आवेश में आकर लोहे की टंगिया से सिर एवं चेहरे में ताबड़तोड़ वार कर हत्या करने की अपचारी बालिका को पलारी थाना पुलिस ने बारह घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पलारी थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत पटेल ने अरविन्द तिवारी को बताया गत दिवस 12 अगस्त को प्रातः दस बजे से दोपहर बारह बजे के मध्य ग्राम अमेरा में मृतक के मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक के सिर , चेहरा में किसी धारदार हथियार से हत्या करने की नीयत से ताबड़तोड़ वार करते हुये मृतक पुरुषोत्तम यादव के हत्या करने की सूचना मिली। मृतक पुरुषोत्तम यादव की लाश उसके घर के बरामदा में लहुलूहान मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 289/2025 धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ कर एफएसएल की टीम के माध्यम से भी घटनास्थल का सूक्ष्म मुआयना किया गया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आसपास पड़ोसियों , मृतक के रिश्तेदार एवं जान पहचान वालों से भी गहन पूछताछ किया गया। मामले में एक अपचारी बालिका का भी कथन लिया गया , जो कि पूछताछ में घबरा रही थी एवं बार-बार अपना बयान बदल रही थी। पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर अपचारी बालिका द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम बताते हुये मृतक पुरुषोत्तम यादव की हत्या करना स्वीकार कर लिया गया। अपचारी बलिका ने पूछताछ में बताया कि अपचारी बालिका को मृतक बार-बार डांटता था और मोबाइल पर बात करने से उसे मना करता था। जिससे क्षुब्ध होकर एवं आवेश में आकर अपचारी बालिका द्वारा पुरुषोत्तम यादव की लोहे की टंगिया से वार कर हत्या कर दिया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से पलारी पुलिस ने आरोपी अपचारी बालिका को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपिया –
अपचारी बालिका।