National

जिले के विभिन्न चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान 70 पियक्कड़ गिरफ्तार

किशनगंज, 08 अक्टूबर।उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले में अलग अलग स्थानों में शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर अभियान गलगलिया चेक पोस्ट, फरिंगगोला चेक पोस्ट व रामपुर चेक पोस्ट में चलाया गया।अभियान में कुल 70 लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया। सभी को फरिंगगोला, गलगलिया व रामपुर चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तारी के बाद कुछ युवकों के परिजन उत्पाद कार्यालय के बाहर पहुंच गए। कार्यालय के बाहर कुछ देर के लिए हंगामा भी मचाया। कुछ युवकों के परिजनों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें कुछ निर्दोश लोगों को भी पकड़ा गया है। हालांकि विभाग की माने तो जो दोषी हैं उन्हें ही पकड़ा जा रहा है।

चेकिंग के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने के बाद ही पकड़ा जाता है। टीम में इंस्पेक्टर ताहिर अंसारी, अवर निरीक्षक विष्णु देव यादव, अवर निरीक्षक विकास कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार आदि शामिल थे। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने कहा कि सभी बंगाल से शराब पीकर शहर में वापस लौट रहे थे। उत्पाद टीम अलग अलग चेक पोस्टों पर तैनात हो गई। इसके बाद बंगाल से आने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई।जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होते ही इन्हें पकड़ लिया गया। सभी को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Back to top button