ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाजजनों ने निकाला जुलुस: खरगोन में हर्षोउल्लास के साथ मनाया पैगंबर का जन्मदिन, शिवडोले समिति ने भी किया स्वागत

[ad_1]
खरगोन31 मिनट पहले
देशभर के मुस्लिम समुदाय ने रविवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर पैगंबर मोहम्मद हजरत का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही समाजजनों में पर्व को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। इसी कड़ी में रविवार को खरगोन के सभी इलाको से छोटी-छोटी टोलियां इकट्ठा होकर पुरानी सब्जी मंडी पहुंची।
यहां से मुस्लिम समाजजनों ने जुलुस निकाला। खासकर सुबह बच्चे में खासा उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान जुलूस सब्जी मंडी से शुरू होकर मोहन टाकीज, गुरुवा दरवाजा, सराफा बाजार, पोस्ट आफिस चौराहा, तिलकपथ होते हूए वापस मंडी में पहुंचा। इसी बीच समाजजनों द्वारा जुलूस का स्वागत भी किया गया। वहीं मार्ग में सेवा स्टाल भी लगाए गए। ईद मिलादुन्नबी पर निकले जुलूस का शिवड़ोला समिति सदस्यों ने भी पुष्पवर्षा से स्वागत किया और मुस्लिम भाइयों को शुभकामना देकर सांप्रदायिक एकता की मिशाल पेश की। इस मौके पर प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जुलूस मार्ग में प्रशासनिक अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया था।


Source link