Chhattisgarh

झारखंड ट्रेन हादसा: बिलासपुर जोन की 7 गाड़ियों का रूट बदला, 2 कैंसिल, डायवर्ट होकर चलेंगी गीतांजलि और अहमदाबाद एक्सप्रेस

बिलासपुर। झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार को ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसे के बाद बिलासपुर जोन से चलने वाली 2 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, जबकि 7 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

रेलवे जोन के CPRO समीरकांत माथुर ने बताया कि टाटा-इतवारी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके अलावा राउरकेला से हटिया होकर टाटा तक रूट डायवर्ट किया गया है। गीतांजली और अहमदाबाद एक्सप्रेस को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है।

हादसे के बाद यात्रियों के परिजनों को दी जा रही जानकारी 

वहीं रेलवे प्रशासन ने राउरकेला से रूट डायवर्ट कर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की बात कही है। हादसे के बाद यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button