झाबुआ में NH-47 पर लगा जाम: यात्री बस हुई खराब, 2 घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे

[ad_1]
झाबुआ5 घंटे पहले
झाबुआ में शनिवार दोपहर NH-47 पर जाम लग गया। यह जाम 2 घंटे तक लगा रहा जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल NH-47 पर फूलमाल चौराहे पर कुछ हिस्से का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। पिछले दिनों काम शुरू जरूर हुआ था लेकिन अब काम बंद पड़ा है। मौजूदा रास्ता संकारा होने से बड़े वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत आती है। शनिवार को यात्री बस इस रास्ते पर खराब हो गई। जिससे बड़े वाहनों को निकलने में काफी परेशानी आई और झाबुआ से गुजरात की ओर जाने वाली लेन पर जाम लग गया। छोटे-बड़े वाहन दो घंटे जाम में फंसे रहे। वहीं उड़ते धूल के गुबार ने लोगों की हालत खराब कर दी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us