झाबुआ नगर पालिका चुनाव: 2 दिनों में जमा हुए 65 फॉर्म, BJP-CONG की अधिकृत सूची का इंतजार

[ad_1]

झाबुआ29 मिनट पहले

झाबुआ नगर पालिका चुनाव के लिए 2 दिनों में 65 लोगों ने आवेदन फॉर्म जमा किए हैं। वहीं, अब तक केवल एक आवेदन फॉर्म जमा हुआ है। वार्ड नंबर 10 से गौरव सक्सेना ने मंगलवार को अपना फॉर्म जमा किया। जिले में झाबुआ समेत चार निकाय के लिए चुनाव प्रक्रिया 5 सिंतबर से आरंभ हो चुकी है। नाम निर्देशन जमा करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। 15 सितंबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख है। झाबुआ नगर पालिका में 18 वार्ड हैं और करीब 30,000 से ज्यादा मतदाता हैं। इस बार नगर पालिका अध्यक्ष का पद का फैसला पार्षद करेंगे।

पहले दिन जहां 29 फॉर्म गए थे। वहीं दूसरे दिन यानी कि मंगलवार को 36 फॉर्म गए हैं। सबसे ज्यादा फॉर्म वार्ड नंबर 16 दिलीप गेट से गए हैं। 2 दिन दिन मिलाकर यहां से 7 फार्म गए हैं। सबसे रोचक मुकाबला भी इसी वार्ड में होने की संभावना है। कुछ महीने पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके, अविनाश डोडियार इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इसी वार्ड से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पर्वत मकवाना भी दावेदारी कर रहे हैं। बीजेपी से टिकट मांग रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button