झाबुआ जिले के करवड़ का मामला: तीन-चार दिन से गायब युवक के नदी के पास मिले कपड़े, तलाश में जुटी टीम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jhabua
- The Clothes Of The Missing Youth Were Found Near The River For Three four Days, The Team Engaged In Search
झाबुआ6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

झाबुआ जिले के करवड़ में शुक्रवार से घर से गायब युवक की बाइक और कपड़े नदी के पास मिले हैं। परिवार और पुलिस बीते तीन-चार दिन से युवक को खोज रहे थे।
करवड़ निवासी अशोक कुमार प्रजापति बीते तीन चार सालों से मोहनकोट में रह रहा था। बीते दो दिन पहले बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। परिवार और पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी। युवक के कपड़े और बाइक नदी में मिले हैं।
पुलिस युवक की तलाश नदी में कर रही है। युवक मोहनकोट में किराने के साथ-साथ अन्य व्यवसाय भी करता है। वह उसका पेमेंट लेने के लिए रतलाम गया था। युवक के साथ किसी प्रकार की अनहोनी हुई है या कुछ और ये युवक या उसका शव मिलने के बाद ही पता चल सकता है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us