झांसी स्टेशन के पास हुआ डिरेलमेंट: मालगाड़ी की पांच बोगी हुईं बेपटरी,  रेल ट्रैक बाधित, आधा दर्जन ट्रेनों का बदला रूट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Five Bogies Of Goods Train Derailed, Rail Track Disrupted, Route Changed For Half A Dozen Trains

ग्वालियर16 मिनट पहले

डिरेलमेंट के दौरान ट्रेन को वापस पटरी पर लाने का प्रयास करते हुए

  • ग्वालियर में भी कई ट्रेने देरी से पहुंची

ग्वालियर में मंगलवार को झांसी-ग्वालियर के बीच रेत यातायात प्रभावित हुआ है। कारण झांसी के पास डिरेलमेंट है। भोपाल से कानपुर जा रही मालगाड़ी (स्पेशल ट्रेन) की पेट्रोल से भरी पांच टैंकर बोगी वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) के डाउन रेल यार्ड के पास बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण कानपुर-माणिकपुर के साथ ही भोपाल व ग्वालियर से झांसी वाला अप व डाउन रेल ट्रैक बाधित होने से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा।डिरेलमेंट के कारण आधा दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट कर उनके गंतव्य स्थलों के लिए रवाना किया गया।

झांसी में सुबह के समय यह हादसा हुआ था। जिसका असर शाम तक ट्रेनों के परिचालन पर नजर आया है। हालांकि की हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के बचाव दल ने तीन घंटे दी मशक्कत के बाद झांसी-ग्वालियर अप ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरु की गई थी, जिससे ग्वालियर से पौने दो घंटे की देरी से पहली ट्रेन चंबल एक्सप्रेस को झांसी के लिए रवाना किया गया।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह झांसी पहुंची मालगाड़ी स्पेशल ट्रेन जैसे ही झांसी एस केबिन के पास पहुंची वैसे ही उसकी पांच पेट्रेाल से भरी टैंकर बोगी पटरी से उतर गए। बोगियों के पहिए जमीन पर धसते ही 65 डिब्बो बाली इस स्पेशल ट्रेन से झांसी-कानपुर-ग्वालियर रेल रुट पर ट्रेनों की आवाजाही पुरी तरह से बंद हो गई। हादसे के कारण भोपाल से झांसी आ रही आधा दर्जन ट्रेनों को बीना से वाया गुना-कोटा के रास्ते मथुरा जंक्शन वाले रेल रूट से दिल्ली व पंजाब की ओर डायवर्ट कर दिया गया।

इन ट्रेनों को किया डायवर्ट

डिरेलमेंट के चलते भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली केरला एक्सप्रेस को बीना-गुना वाया ग्वालियर, विशाखापट्नम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को गुना-कोटा के रास्ते वाया मथुरा होते हुए दिल्ली, वहीं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को गुना-कोटा वाया मथुरा के रास्ते दिल्ली, एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को गुना-कोटा मार्ग से वाया मथुरा से दिल्ली व जगन्नाथपुरी से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस डायवट रूट से चलकर गुना-कोटा होते हुए मथुरा के रास्ते अपने गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना की गई है।

पहली ट्रेन चंबल हुई रवाना
घटना के बाद अप व डाउन रेल ट्रैक पर रेल यातायात बाधित होने के तीन घंटे बाद ग्वालियर से पहली ट्रेन चंबल एक्सप्रेस को ग्वालियर से झांसी के लिए रवाना किया गया। वहीं हादसे के चलते झांसी-आगरा पैसेंजर कैंसल की गई है। इटावा-झांसी व आगरा-झांसी फास्ट पैसेंजर को ग्वालियर में ही टर्मिनेट किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button