झांसी में मालगाड़ी डिरेल, MP आ रहीं ट्रेनों पर असर: शताब्दी, कर्नाटका एक्सप्रेस 3 घंटे लेट, दूसरी ट्रेनें भी प्रभावित

[ad_1]

भोपाल44 मिनट पहले

झांसी (UP) के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे झांसी-कानपुर और झांसी-दिल्ली रूट पर ट्रेनें बाधित हो गईं। शताब्दी, कर्नाटका, पंजाब मेल, झेलम, छत्तीसगढ़, मिलेनियम, लोकमान्य तिलक टर्मिनस समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 2 से 3 घंटे लेट चल रही हैं। इसका असर मध्यप्रदेश के यात्रियों पर भी पड़ा है। कई यात्री भोपाल, ग्वालियर, विदिशा, बीना आदि स्टेशन पर ही फंसे हुए हैं।

झांसी यार्ड में सुबह 5.30 बजे मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतर गए थे। इससे अप-डाउन लाइनें बंद हो गईं। सुबह 7.45 बजे अप लाइन शुरू हो गई है। झांसी-कानपुर और आगरा-झांसी-बीना रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। बीना-झांसी डाउन लाइन पर भी सतर्कता बरतते हुए गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

झांसी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। इससे ट्रैक पर दौड़ने वाली अन्य गाड़ियों पर असर पड़ा है। भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में भी असर देखने को मिल रहा है और यात्री परेशान हो रहे हैं।

झांसी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। इससे ट्रैक पर दौड़ने वाली अन्य गाड़ियों पर असर पड़ा है। भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में भी असर देखने को मिल रहा है और यात्री परेशान हो रहे हैं।

भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली इन ट्रेनों पर असर
भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ा है। कई ट्रेनें रास्ते में ही खड़ी हुई हैं और यात्री परेशान हो रहे हैं। दोपहर 12.30 बजे तक झेलम एक्सप्रेस गंजबासौदा स्टेशन पर ही खड़ी रही। इसी तरह पंजाब मेल, मिलिनियम एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्निमस का हाल रहा।

दिल्ली की तरफ से नहीं आ रही ट्रेनें

  • इसी तरह दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें भी लेट आ रही है। जैसे शताब्दी एक्सप्रेस अभी झांसी में ही खड़ी है। यह ट्रेन दोपहर 2.07 बजे भोपाल स्टेशन पर रोज आती है लेकिन अब यह शाम 5 बजे तक भोपाल आ सकती है। यह ट्रेन भोपाल आने के बाद ही वापस दिल्ली रवाना होती है। ऐसे में वापसी भी घंटों देरी से होगी।
  • पंजाब मेल ग्वालियर में ही खड़ी है। यह दो घंटा लेट हो चुकी है। कर्नाटका एक्सप्रेस ग्वालियर में ही खड़ी हुई है। यह ट्रेन शाम 4.55 बजे भोपाल आती है, जो अब दो से तीन घंटा लेट हो जाएगी।
  • मंगला लक्ष्यदीप मुरैना में खड़ी है। यह भी दो घंटा लेट है।
  • छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बानमौर ग्वालियर में ही खड़ी है। यह ढाई घंटे लेट है।
झांसी रेलवे स्टेशन पर पटरी से डिब्बे पटरी से उतरे। इस कारण ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ रहा है।

झांसी रेलवे स्टेशन पर पटरी से डिब्बे पटरी से उतरे। इस कारण ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ रहा है।

झांसी में बड़ा हादसा टला
रेलवे के अनुसार, टैंक बैगन मालगाड़ी हापा से लालपुर जा रही थी और इसमें डीजल और पेट्रोल भरा हुआ था। हादसा झांसी स्टेशन के नजदीक सीपरी बाजार पुल के पास हुआ है। यहां आसपास घनी आबादी है। गनीमत रही है कि मालगाड़ी के 5 डिब्बे डिरेल होने के बाद पलटे नहीं, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना पर डीआरएम आशुतोष समेत आला रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद कई ट्रेनों के रूट बदले गए। सतर्कता बरतते हुए गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर रेलवे अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंच गया।

मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर रेलवे अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंच गया।

झांसी रेलवे ने इन 6 ट्रेनों के रूट बदले

  • गाड़ी संख्या- 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली अब बदले रूट बरास्ता महादेवखेडी-गुना-ग्वालियर पर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या- 00761 रेनिगुंटा-निजामुद्दीन अब बदले रूट बरास्ता महादेवखेडी-गुना-ग्वालियर पर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या-12803 विशाखापटनम-निजामुद्दीन अब बदले रूट बरास्ता महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा पर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या-18237 कोरबा-अमृतसर अब बदले रूट बरास्ता महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा पर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या-12707 तिरुपति-निजामुद्दीन अब बदले रूट बरास्ता महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा पर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या-18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश अब बदले रूट बरास्ता महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा पर चलेगी।

ये है हेल्पलाइन नंबर

  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – 1072
  • ग्वालियर -1072
  • ललितपुर -7897997404
  • उरई – 1072
  • बांदा – 1072

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button