झांसी बायपास: रायरू नाके से सिकरौदा तिराहे तक दोनों साइड 3.5-3.5 मीटर का सर्विस रोड बनेगा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- A Service Road Of 3.5 3.5 Meters Will Be Built On Both Sides From Rairu Naka To Sikrauda Tirahe.
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

ट्रैफिक लोड बढ़ा, पहले 20 किमी सर्विस रोड बननी थी।
ट्रैफिक लोड बढ़ने के कारण अब रायरू से सिकरौदा तक झांसी बायपास के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाकर इसे चौड़ा करने की तैयारी चल रही है। ये बायपास 4 लेन है और इस पर आने-जाने वाले वाहनों की संख्या में पिछले कुछ वर्षों के दौरान काफी वृद्धि हुई है, जिस कारण ट्रैफिक लोड के हिसाब से हाइवे की चौड़ाई बढ़ाने की जरुरत पड़ रही।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहले इसमें रायरू से अगले 20 किलोमीटर तक सर्विस रोड बनाने का प्लान तैयार किया था। मगर, इस प्लान को अब रिवाइज किया जा रहा है। इस बायपास पर अब 20 किलोमीटर नहीं बल्कि अब पूरे 42 किलोमीटर लंबाई तक सर्विस रोड तैयार की जाएगी।
ये सर्विस रोड हाईवे के दोनों साइड 3.5-3.5 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। जिस पर दो पहिया व चार पहिया वाहन भी आसानी से चल सकें। जानकारी के अनुसार इस बायपास पर रोजाना का ट्रैफिक लोड 20 हजार से अधिक वाहनों पर पहुंच चुका है।
लोड बढ़ने से बदला प्लान
वाहनों का ट्रैफिक लोड बढ़ने के कारण पहले इस बायपास के 20 किलोमीटर एरिया में सर्विस रोड तैयार करने की प्लानिंग थी। लेकिन अब इस प्लान को रिवाइज किया जा रहा है और रायरू नाके से सिकरौदा तिराहे तक 42 किलोमीटर में सर्विस रोड बनाने का प्लान तैयार हो रहा है।
-राजेश गुप्ता, प्रोजेक्ट डायरेक्टर/ एनएचएआई
Source link