झरने में डूबने से युवक की मौत!: परासिया के देवरानी दाई वाटर फॉल में नहाने के दौरान हुआ हादसा, 2 किमी दूर मिला शव

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कोयलांचल के प्रसिद्ध देवरानी के झरने में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, रिश्तेदारों के साथ यहां पहुंचा युवक पैर फिसलने से झरने में गिर गया था। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई और उसकी लाश करीब दो किलोमीटर दूर मिली है।
जानकारी के अनुसार परासिया के वार्ड क्रमांक आठ निवासी दीपेश बंदेवार अपने रिश्तेदारों के साथ देवरानी के झरने में गया था। नहाते समय पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गया। आज सुबह नदी में दो किलोमीटर दूर उसका शव मिला।
नदी में मछली पकड़ने वालों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार परासिया के वार्ड आठ का निवासी दीपेश अपने रिश्तेदारों के घर हथिया पूजन में हर्राहट गया था।
वहां से सभी घटमाली नदी के देवरानी प्रपात पर पहुंचे। यहां पैर फिसलने से वह कुंड में गिरा और नदी की तेज धारा में बह गया। युवक के पिता की हाल ही मौत हुई है। परिवार में दो भाई अपनी मां के साथ रहते थे। मृतक का वार्ड चौदह में हेयर कटिंग सैलून था। पुलिस ने शव मिलने के बाद लाश का पोस्टमार्टम करा लिया है।
Source link




