झमाझम बारिश और धूप एक साथ: दोपहर बाद शाम को धूप में हुई मूसलाधार बरसात, गर्मी से मिली राहत

[ad_1]
कटनीएक घंटा पहले
कटनी। शनिवार को मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिला। दोपहर बाद शाम को बचानक मौसम बदल गया और बगैर बादल छाए ही बारिश होने लगी। बारिश के दौरान धूप भी निकली हुई थी। करीब आधे घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
सुबह से आसमान साफ था और धूप निकली हुई थी। लेकिन दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया। शाम होते-होते तेज बारिश शुरु हो गई। हैरान कर देने वाला नजारा ये था कि जिस दौरान मूसलाधार बारिश हो रही थी उस समय धूप भी निकली हुई थी। यही वजह है कि शनिवार की बारिश आकर्षण का केन्द्र बन गई।
बतादें कि बारिश के मौसम के शुरुआती दौर में जिले में सूखे जैसे हालात बन गए थे, लेकिन अगस्त के अंतिम सप्ताह से बारिश ने रफ्तार पकड़ ली। जिसके बाद सितंबर के महीने काफी बारिश हुई। इसी बारिश के कारण जलसंकट की स्थिति समाप्त हुई है। सितंबर का महीना समाप्त होने के बाद भी बारिश का दौर खत्म नहीं हो रहा है। अक्टूबर महीने में अब तक की स्थिति में तीन से चार बार अच्छी मूसलाधार बारिश हुई है। बारिश के कारण कुछ स्थानों में जलभराव तक की स्थिति बनी है।
Source link