ज्यादती के मामले में फरार चल रहे अमित लोधी: गिरफ्तारी से बचने के लिए ज्यादती के आरोपी ने पीड़िता से की शादी

[ad_1]
रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
एक माह पुराने ज्यादती के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पीड़िता से दो दिन पहले शादी कर ली,लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल पहुंचा दिया। एक माह पहले इस युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बना लिए थे । बाद में वह शादी से मुकर गया ।
देवनगर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवती ने 10 अक्टूबर 2022 को देवनगर थाना आकर अपने प्रेमी अमित लोधी पुत्र कल्याण सिंह लोधी निवासी सांचेत के खिलाफ ज्यादती का प्रकरण दर्ज करवाया था । तब से यह युवक फरार चल रहा था ।
पुलिस कार्रवाई से बचने और परिवार के दबाव में अमित लोधी ने दो दिन पहले पीड़िता के साथ शादी रचा ली । पुलिस ने ज्यादती के मामले में फरार चल रहे अमित लोधी को शादी की ड्रेस में ही गिरफ्तार कर लिया । उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए हैं ।
Source link