ज्ञापन सौंपकर दिया अल्टीमेटम: पीजी कॉलेज में 3 दिन के भीतर नहीं बनाई गई छात्र समाधान समिति तो होगा प्रदर्शन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • If Student Solution Committee Is Not Formed In PG College Within 3 Days Then There Will Be Protest

श्योपुर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार की शाम पीजी कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि, 3 दिन के भीतर कॉलेज में छात्र समाधान समिति गठित की जाए। कॉलेज के मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि हर गतिविधि रिकॉर्ड हो सके।

ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया है कि 3 दिन के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्र प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे। छात्रों के द्वारा जानकारी दी गई है कि कॉलेज के मुख्य गेट पर आए दिन असामाजिक तत्व आकर खड़े हो जाते हैं, जिनसे कॉलेज की छात्राओं को डर बना रहता है। वह किसी भी तरह की कोई हरकत न करें, इसके लिए वहां सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा छात्रों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के लिए छात्र समाधान समिति का गठन कॉलेज में होना चाहिए।

छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अभिषेक मीणा कलोनी ने बताया कि, हमने समाधान समिति के लिय एक महीने पहले ज्ञापन दिया था लेकिन, अभी तक समाधान नही हुआ है, अब तीन दिन के अन्दर समिति बनाई नही गई तो छात्र युवा संघर्ष समिति धरने पर बैठेगी, छात्र युवा संघर्ष समिति हमेशा छात्रों के हक के लिय हमेशा लड़ेगी। ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों में लाला सिकरवार, दीपक दुबे, शिकर जावदेश्वर, रितिक रावत, टिंकू जगा, विशाल मीणा, बनवारी राठौर, हरीश राठौर केशव मीणा, गिर्राज मीणा, करण मीणा, भगवान मीणा, अभिषेक मीणा, कुलदीप मीणा, पवन ,दिलीप , रोहित, सोनू सुमन,अशोक आवानी आदि छात्र मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button