ज्ञानदीप स्कूल में प्रबंधन की लापरवाही: छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्र हुए चोटिल, खून से भीगी शर्ट

[ad_1]
मंडला14 मिनट पहले
मंडला जिले के ज्ञानदीप स्कूल में कक्षा तीसरी की छत का प्लास्तर गिर जाने की वजह से दो बच्चे घायल हो गए। इसमें एक बच्चे को गंभीर रूप से चोट आई है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चे की शर्ट खून से सन गई है।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि सभी बच्चे प्रार्थना के लिए मैदान में पहुंचे थे, तभी दो-तीन बच्चे बैग रखने के लिए प्रथम तल में अपनी कक्षा में गए हुए थे। उसी दौरान कमरे की छत का प्लास्तर गिर गया, जिसकी चपेट में दो बच्चे आ गए और घायल हो गए।
इस घटना में कक्षा तीसरी के छात्र सिद्धांत को सिर में चोट आई है और एक अन्य बालक मामूली तौर पर घायल हुआ है। घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन ने घायल बच्चे को शिक्षिका के साथ अस्पताल पहुंचाया है। जहां बच्चे का इलाज जारी है।
यहां स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां जर्जर भवन की मरम्मत नहीं कराई गई। गनीमत की बात है कि घटना के समय क्लास के बच्चे प्रार्थना के लिए नीचे मैदान में थे और कक्षा में ज्यादा बच्चे नहीं थे, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।

इसी स्कूल की क्लास की छत से प्लास्तर गिरकर बच्चा घायल हो गया

इसी क्लास के प्लास्तर गिरने से बच्चा घायल हुआ था।
Source link