ज्ञानदीप स्कूल में “एक राखी सैनिक भाई के नाम” अभियान, 150 बच्चों ने बनाई तिरंगे रंगों की राखियाँ, देशभक्ति और स्नेह से भरी राखियाँ अब जाएँगी सीमा पर

जांजगीर-चांपा, 31 जुलाई। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ज्ञानदीप स्कूल जांजगीर ने देशप्रेम की मिसाल पेश करते हुए “एक राखी सैनिक भाई के नाम” अभियान के तहत भारतीय सेना के वीर जवानों के लिए राखियाँ और स्नेहपत्र भेजने की अनोखी पहल की है। इस अभियान को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर-चांपा द्वारा संचालित सैनिक सम्मान गतिविधियों का सहयोग प्राप्त है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अखिलेश कटकवार के मार्गदर्शन में यह अभिनव कार्य सम्पन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ छात्राएँ, गाइड्स, रेंजर्स, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स एवं एनएसएस वालंटियर्स ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस वर्ष करीब 150 विद्यार्थियों ने अपने हाथों से सुंदर राखियाँ तैयार कीं, जिनमें तिरंगे के रंग और देशभक्ति की भावनाएँ झलकती हैं। साथ ही बच्चों ने हर राखी के साथ अपने स्नेह और शुभकामनाओं से भरे पत्र भी जोड़े, ताकि जवानों को यह अहसास हो सके कि देश की बहनें और भाई उन्हें याद कर रहे हैं।
ये सभी राखियाँ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ की मदद से सीमा पर तैनात सैनिकों तक भेजी जाएँगी, जिससे वे भी इस पर्व पर अपनों का स्नेह महसूस कर सकें।
प्राचार्य डॉ. अखिलेश कटकवार ने कहा—
“हम चाहते हैं कि बच्चे समझें कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का पर्व नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति प्रेम, समर्पण और कृतज्ञता का भी संदेश है।”
इस प्रेरणादायी पहल से बच्चों में न सिर्फ देशभक्ति की भावना जगी, बल्कि उनमें सामाजिक जिम्मेदारी और कलात्मक सृजन का भी सुंदर समावेश देखने को मिला।