जोहार छत्तीसगढ़ फेम राज साहू – दर्शकों के दिलों पर फिर से करेंगे राज

CG CINEMA NEWS : छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत की मधुरता और मया प्रीत की महक से सजा एक और शानदार तोहफ़ा बहुत जल्द मिलने वाला है। जोहार इंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहा है बहुप्रतीक्षित गीत “दिल के बात”, जिसमें नजर आएंगे सुपरस्टार डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर राज साहू (जोहार छत्तीसगढ़ फेम) और प्रतिभाशाली अदाकारा रितु विश्वकर्मा।

इस गीत को अपनी जादुई आवाज़ से सजाया है सुरों के महारथी दीपक धारवैया और मधुर गायिका करिश्मा खान ने। गीत के हर बोल श्रोताओं को छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत की मिठास में सराबोर कर देंगे और मन को प्रेम व अपनत्व की अनोखी अनुभूति कराएंगे।
गीत का निर्देशन कर रहे हैं नंदू टांडी NTR, जबकि संगीत संयोजन और मिक्सिंग का जिम्मा संभाला है पर्वेज खान ने। सुंदर लोकेशन, आकर्षक वीडियो प्रस्तुति और बेहतरीन अभिनय इस गीत को और खास बना रहे हैं। यह गीत बहुत जल्द जोहार इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा।दर्शक तैयार रहें, क्योंकि इस बार सुपरस्टार राज साहू छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के दिलों को और भी करीब से छूने आ रहे हैं।