शिवपुरी बिजली कटौती अपडेट: पढ़िए…शिवपुरी के किन स्थानों में 7 घंटे नहीं आएगी लाइट

[ad_1]
शिवपुरी26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले में मेंटिनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती बिजली वितरण कंपनी शिवपुरी के द्वारा की जा रही है। आज फिर एक बार विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आवश्यक रखरखाव का कार्य करने के लिए आज 33 के.वी. रौनाखेड़ी, चंदौरिया एवं लुकवासा फीडर तथा 33 के.वी. बैराड़, भटनावर, गाजीगढ़, गोवर्धन एवं जसराजपुर फीडर पर 13 सितंबर को बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
उक्त 33 के.वी. रौनाखेड़ी से निकलने वाले संपूर्ण फीडर के बंद रहने से 13 सितंबर को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के.वी. उपकेंद्र रोनाखेड़ी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.वी. चंदौरिया एवं लुकवासा फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के.वी. उपकेंद्र चंदौरिया एवं रमतला से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.वी. उपकेंद्र देहरदा सड़क, लुकवासा एवं केलधार से संबंधित समस्त क्षेत्र तथा एच.टी.उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 33 के.वी. बैराड़, भटनावर, गाजीगढ़, गोवर्धन एवं जसराजपुर फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से शाम 6 बजे तक 33/11 के.वी. उपकेन्द्र भटनावर एवं रजौआ, बैराड, गोवर्धन एवं खटका, गाजीगढ़ एवं रसेरा, फुलीपुरा, जसराजपुर, सिरसौद एवं ठर्रा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। क्षेत्र में की जाने वाली बिजली कटौती की सूचना विद्युतवितरण कंपनी के द्वारा जारी की जा चुकी है जिससे अंचल के लोगों को बिजली कटौती के बारे जानकारी रह सके।
Source link