Chhattisgarh

जैन समाज ने निकाली पालकी यात्रा

धमतरी, 13 सितंबर। दादा गुरूदेव 1008 जिनचन्द्र सुरिश्वर के स्वर्गारोहण महोत्सव पर 11 दिवसीय दादा गुरूदेव इकतीसा जाप धमतरी जैन दादा बाड़ी मंदिर में हुआ। आयोजन का यह 16 वां वर्ष रहा। आचार्य पूर्णानंद सागर, साध्वी तरुण प्रभा, सुमित्रा, प्रिय मित्रा, मधु स्मिता की पावन निश्रा में इकतीसा जाप का समापन रविवार की रात्रि 8.30 बजे आदिश्वर जिनालय में हुआ। पश्चात सोमवार को पालकी यात्रा एवं तपस्वी का बरघोड़ा सुबह निकाली गई।

तपस्वी मधु-अनिल बैद के सुपुत्र निधिश बैद ने खरतरगच्छाचार्य पूर्णानंद सागर, तरुण प्रभाकी निश्रा में धमतरी जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ की आज्ञा से माहभर का कठोर तप किया। उनके सम्मान में पालकी यात्रा निकाली गई। श्री जैन मणिधारी मित्र मंडल धमतरी द्वारा इकतीसा जाप व दादा जिनचन्द्रसुरी गुरुदेव के स्वर्गारोहण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पालकी यात्रा के दौरान तपस्वी का बहुमान किया गया। पालकी यात्रा पाश्र्वनाथ जिनालय से प्रारंभ होकर आदिश्वर जिनालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाजजन मौजूद रहे। दोपहर में दादा गुरूदेव की बड़ी पूजा दादा बाड़ी मंदिर बालक चौक में हुई। साथ ही तपस्वी शासन गीत मंगल भवन में हुआ। रात्रि 8.30 बजे से गुरूभक्ति का आयोजन किया गया है। गायक मोहित बोथरा अजीमगंज कोलकाता ने धनकेशरी मंगलभवन में प्रस्तुति दी।

Related Articles

Back to top button