जैन पब्लिक स्कूल की संगीत शिक्षिका नीलिमा जायसवाल को सर्वश्रेष्ठ गुरु का सम्मान मिला

कोरबा, 02 जनवरी। नाट्य नर्तन कथक रॉकर्स अकादमी दुर्ग द्वारा अखिल भारतीय नृत्य, संगीत एवं ललित कला प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग में किया गया। इस प्रतियोगिता में जैन पब्लिक स्कूल कोरबा की संगीत शिक्षिका नीलिमा जायसवाल को संगीत के क्षेत्र में किए जा रहे उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ गुरु के सम्मान से नवाजा गया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के विद्यार्थियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया।

इस आयोजन में कोरबा जिले के छात्रों ने भी हिस्सा लिया जिसमें बालको डीपीएस के छात्र छायांक सिंह चन्द्रा ने एकल शास्त्रीय संगीत में प्रथम पुरस्कार, रेयांश जायसवाल ने एकल तबला वादन में द्वितीय पुरस्कार और दक्षिता चन्द्रा ने एकल शास्त्रीय गायन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करके अपने गुरु जनों एवं परिवार को गौरवान्वित किया।
ये सभी विद्यार्थी नीलिमा स्वर साधना अकादमी की शिक्षिका नीलिमा जायसवाल से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। नीलिमा जायसवाल जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी कोरबा में संगीत शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं एवं बालको में अपने निवास स्थान पर नीलिमा स्वर साधना अकादमी का संचालन करती हैं जहां सैकड़ों बच्चे संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।