जैन तीर्थ नैनागिरि मंदिरों में चोरी: CCTV तोड़कर भगवान के आभूषण और कीमती सामान ले गए चोर, देर रात बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- Thieves Took Away God’s Jewelery And Valuables By Breaking CCTV, Miscreants Committed The Crime Late At Night
छतरपुर (मध्य प्रदेश)14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले में एक बार फिर जैन मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोर ताला और CCTV कैमरे तोड़कर लाखों का सामना और आभूषण ले उड़े। घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस, डॉगस्कार्ड, FSL और जांच टीम मौके पर पहुंचकर घटना और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र की है। 11-12 नवंबर 2022 की दरमियानी रात में देश के प्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिरि के चौबीसी जिनालय मंदिर क्रमांक 40 के दरवाजे, चैनल के ताले सांकर कुंडी आदि तोड़कर चोर घुस गए। उन्होंने वहां रखी दान पेटी/गुप्त भण्डार तोड़कर नगदी राशि और चौबीसी प्रतिमाओं के कई ताले तोड़े तोड़ दिए। उन्होंने भगवान पारसनाथ के सिर पर लगे चांदी के छत्र और अलमारी में रखे चांदी के करीब 21 छत्र और तीन बड़ी चांदी की झारी चुरा ली। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने गिरिराज पर ही अतिशयकारी वर्धमान जिनालय मंदिर क्रमांक 34, 35, 36, 37 के ताले तोड़कर वहां रखे गुप्त भण्डार दान पेटी उठा ली। उन्होंने मंदिर क्रमांक 31-32 के पास ले जाकर उसे तोड़कर उसमें रखी नकदी राशि को अज्ञात बदमाश ले गए।

उन्होंने गिरिराज पर ही अतिशयकारी वर्धमान जिनालय मंदिर क्रमांक 34, 35, 36, 37 के ताले तोड़कर वहां रखे गुप्त भण्डार दान पेटी उठा ली।
साक्ष्य छिपाने CCTV और डोरियां तोड़ीं
इतना ही नहीं आरोपी गिरिराज पर लगे CCTV कैमरा व चौबीसी के अंदर रखे इस सिस्टम को चकनाचूर कर गए। तकरीबन पांच लाख रुपए से अधिक की सामग्री ले उड़े। गिरिराज पर लगे सीसी कैमरा की डोरियां भी कई बार काटी गईं, जिससे साक्ष्य रिकार्ड न हो सकें और मिट सकें।

जिला मुख्यालय से FSL टीम और डॉग स्क्वार्ड और अन्य जांच दल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
टीम मौके पर जांच में जुटी
घटना के संबंध में पुलिस चौकी नैनागिरि में रिपोर्ट कर दी गई है। जिला मुख्यालय से FSL टीम और डॉग स्क्वार्ड और अन्य जांच दल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। जांच होने तक मंदिर में किसी का भी आना-जाना बंद कर दिया है। जांच के बाद घटना और चोरी हुए सामान की विस्तृत रिपोर्ट और स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।

पूर्व में भी हो चुकी वारदात
इसके पहले भी समोशरण जिनालय, गिरिराज के मंदिरों पर ताले तोड़े गए। उन्होंने पिछले दिनों धर्मशाला परिसर के पास भी चोरी करने की घटनाएं की हैं, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
Source link