जेसीआई कोरबा सेंट्रल ने अशोक वाटिका में कराया रस्साकशी व योग चैलेंज

कोरबा। जेसी सप्ताह के तृतीय दिवस पर जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा सोमवार की सुबह अशोक वाटिका में “टग ऑफ वार एवं योगा चैलेंज” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रस्साकशी खेल और सूर्य नमस्कार, वृक्षासन सहित विभिन्न योग आसनों की प्रतियोगिता कराई गई।

अशोक वाटिका में मौजूद मॉर्निंग वॉक ग्रुप सहित करीब 50 लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोगों को जोड़ने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सहायक होते हैं।
रस्साकशी प्रतियोगिता में चैम्बर अध्यक्ष योगेश जैन और उनकी टीम विजेता रही। योग चुनौती में मुकेश गोयल, दीपक केवट, श्यामलाल साहू, नवीन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल और जेसी हर्ष गुप्ता विजेता बने। सभी विजेताओं को जेसीआई की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर राज अग्रवाल, आनंद रैकवार, आनंद अग्रवाल, अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल, कार्यक्रम निदेशक डॉ. ज्योतिबाला, सचिव सीए अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, कपिल विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सीए त्रिलोकीनाथ बजाज, जेसीरेट अध्यक्षा सीए आयुषी अग्रवाल, मोरध्वज गर्ग सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।