जेठ ने राजीनामा के लिए धमकाया…: भतीजे की सौतेली मां ने जहर देकर की थी हत्या

[ad_1]
ग्वालियर28 मिनट पहले
ग्वालियर में सौतेली मां द्वारा जहर देकर बेटे की हत्या के मामले में बयान बदलने के लिए जेठ ने देवरानी पर दबाव बनाया और बयान नहीं बदलने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दे दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव की है। घटना का शिकार पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बेहटा निवासी रचना परिहार पत्नी संतोष परिहार ने शिकायत की है कि बीते रोज उसके जेठ राजू परिहार उसके पास आए और जिठानी के बेटे को जहर देकर हत्या करने के मामले में सौतेली मां के खिलाफ बयान बदलने के लिए उसे घमकाया और बात नहीं मानने पर उसके बेटे की हत्या की धमकी दी। धमकी मिलते ही पीडि़ता थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
बेहटा निवासी राजू परिहार ने पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी सीमा से की। सीमा की एक्सीडेंट में मौत हो जाने पर सीमा के बेटे नितिन को क्लेम में 18 लाख रुपए मिले थे। इसके बाद राजू ने तीसरी शादी जूली उर्फ अराधना से की। अराधना की पहले से दो बच्ची थी। सितम्बर 2021 में अराधना ने अपनी दोनों बेटियों को मायके भेजा दिया और नितिन को जहर देकर मार दिया। इस मामले में अराधना पर हत्या का मामला दर्ज है और रचना इसमें गवाह है। रचना के बयान बदलने से अराधना को सजा नहीं होगी और वह बाहर आ जाएगी। इसलिए ही वह उस पर राजीनाका का दबाव बना रहा है।
Source link