जूनियर विजयवर्गीय के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री कुलस्ते: कानून की परिभाषा में जो चीज नहीं उस पर बात करने का मतलब नहीं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- There Is No Point In Talking About What Is Not In The Definition Of Law; Whoever Is Guilty Should Be Punished
इंदौर39 मिनट पहले
कानून की परिभाषा में जो चीज नहीं आती उस पर बात करने का कोई औचित्य नहीं है। अगर कोई अपराध करता है, पापी है तो उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए और उस पर कार्रवाई होना चाहिए।
यह बात केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने मंगलवार को मीडिया से कही। मामला भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के उस बयान का है जिसमें उन्होंने कहा कि बलात्कारी बच्चे को सजा तो होनी ही चाहिए उसके माता-पिता को भी एक-दो साल की सजा होनी चाहिए। मुझे अवसर मिला तो मैं कानून बना दूंगा। विधायक विजयवर्गीय के इस बयान पर कुलस्ते ने कहा कि ऐसे मामलों में माता-पिता का दोष कितना है या नहीं है, क्योंकि जब ये मामले कोर्ट में जाते हैं तो तब उस समय बात अपराधी के बारे में होती है। अगर कोई सामूहिक इस प्रकार का विषय आता है तो बात अलग है। अपवाद ऐसे हो सकते हैं परंतु जहां तक अपराधी का सवाल है मप्र में भाजपा की सरकार अपराधियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
राहुल गांधी की धमकी, खुद कांग्रेस का षड्यंत्र
राहुल गांधी की भारत यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वे अपने हित व स्वार्थ के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी की इस यात्रा का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। उन्हें खुद यह विचार करना चाहिए कि उनके परिवार और कांग्रेस पार्टी के कारण भारत का विभाजन हुआ चाहे पाकिस्तान कहे, बंगलादेश कहे, यह सब कांग्रेस के समय हुआ। आज वे भारत जोड़ो निकाल रहे हैं, जिसका कोई औचित्य नहीं हैं। राहुल गांधी को धमकी मिलने के मामले में उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का बड़ा षड्यंत्र होता है। अभी वे आए नहीं और धमकी मिली है। यह कांग्रेस का एक प्रायोजित कार्यक्रम चलता है। कांग्रेस माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है। अगर वे यहां आएंगे तो सरकार पूरा प्रयास करेगी कि उनके साथ ऐसा विषय नहीं आना चाहिए।
PM मोदी के वर्चुअल उद्बोधन से अभिभूत हुए युवा; BSF के 125 युवाओं को भी मिली नियुक्ति

युवाओं को रोजगार देने के लिए मंगलवार को इंदौर सहित देशभर के 39 सेंटरों पर 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके तहत इंदौर के सीमा सुरक्षा बल केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय के ओपन एयर थिएटर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने शिरकत की। कर्यक्रम में इंदौर बीएसएफ के 165 सहित 300 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें अलग-अलग मंत्रालयों के विभागों से जुड़े नियुक्ति पत्र है। खास बात यह कि कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से बटन दबाकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही उनके उद्बोधन को इंदौर सहित देशभर के युवाओं से ध्यान से सुना और अभिभूत हुए।

युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते व सांसद शंकर लालवानी।
इंदौर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते व सांसद शंकर लालवानी थे। मंत्री कुलस्ते ने कहा कि पूरे देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार करने के लिए दूसरे चरण का कार्यक्रम रोजगार मेले के रूप में किया है। इसमें 9 ऐसे विभाग हैं जिनमें नौजवानों को नौकरी देने का आदेश सरकार ने जारी किया। इंदौर में सुखद अवसर है कि 125 सहित देशभर में दूसरे चरण में 71 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है। सरकार ने इनके सहित 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया है। इसके तहत पहले फेस में 75 हजार लोगों को और दूसरे फेस में 70 हजार लोगों को रोजगार देने का आदेश अलग-अलग विभागों ने दिया है। यह काम पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ है और जब तक 10 लाख लोगों को रोजगार नहीं देंगे यह कार्यक्रम चलता रहेगा। इसके पूर्व अक्टूबर में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। इनमें भरे गए पदों की श्रेणियों के अलावा, शिक्षकों, व्याख्याताओं, नर्सों, नर्सिंग अधिकारियों, डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी के पद और पैरामेडिकल के पद भी भरे जा रहे हैं। मंत्रालय द्वारा बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल का भी शुभारंभ किया।
Source link