जुलूस ए गौसिया का आयोजन: जामा मस्जिद चौक में परचम कुशाई के साथ की शुरुआत, आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी

[ad_1]

बालाघाट2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तमाम वलियों के इमाम हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी सरकार गौसे पाक की पैदाइशी माहे मुबारक ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर हर साल के अनुसार इस साल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नगर में जुलूस ए गौसिया का आयोजन किया। इस वर्ष पीराने पीर दस्तगीर गौस ए आजम के चाहने वालों ने दिन की जगह रविवार शाम को जुलूस ए गौसिया निकाला। जिसकी शुरुआत जामा मस्जिद चौक में परचम कुशाई के साथ की गई।

जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब जाहिद रजा साहब ने रविवार शाम 6 बजे जामा मस्जिद चौक में परचम कुशाई कर सलातो सलाम के नजराने पेश किए गए। जिसके बाद या गौस अल मदद के गगन चुंबी नारों के साथ जुलूस ए गौसिया नगर गश्त के लिए रवाना हुआ, जो विभिन्न चौक चौराहों और मार्गों का गश्त करता हुआ वापस जामा मस्जिद चौक पहुंचा। जहां हर साल की तरह दरूद सलाम का आयोजन कर पूरे मुल्क के लिए अमन चैन शांति और आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी और जुलूस ए गौसिया का समापन किया गया।

इन मार्गों से होकर गुजरा जुलूस ए गौसिया
पीराने पीर दस्तगीर गौस ए आजम जिलानी सरकार की याद में रविवार शाम को निकाला गया। जुलूस ए गौसिया, जामा मस्जिद चौक में परचम कुशाई और सलातो सलाम के बाद नगर गश्त के लिए रवाना हुआ। जुलूस ए गौसिया जामा मस्जिद चौक से रवाना होकर बैहर रोड अंजुमन शादी हाल से बैहर चौकी, वहां से देवी तालाब चौक से डॉक्टर शुक्ला दवाखाने के सामने से होता हुआ मेन रोड महावीर चौक पहुंचा। जहां से राजघाट चौक से मेन रोड होता हुआ, हक्कू शाह बाबा दरगाह से काली पुतली चौक और वहां से नगरपालिका के सामने से रानी अवंती बाई चौक होता हुआ वापस बैंहर रोड आया। जहां रजा चौक मार्केट चौक से वापस जामा मस्जिद चौक अंजुमन उर्दू स्कूल के सामने इस जुलूस का समापन दरूदो सलाम के बाद अमनो अमान की दुआओं के साथ किया गया।

ईद मिलादुन्नबी की तर्ज पर निकाला गया जुलूस ए गौसिया
आपको बताएं कि ग्यारहवीं शरीफ का महीना रबिउस्सानी का महीना होता है। इस महीने को गौसे आजम का महीना कहा जाता है। दुनिया में जितने भी सूफी संत हैं गौसे आजम उनके पीरो मुर्शिद हैं।जिस दिन से चांद दिखता है उसी दिन से ही मस्जिदों में मिलाद का दौर शुरू हो जाता है। इसके अलावा जगह-जगह न्याज ए गौसिया का आयोजन होता है। वहीं हर साल मुस्लिम समाज ने उर्दू चांद की 11 तारीख को जुलूस ए मोहम्मदी की तर्ज पर जुलूस ए गौसिया नगर में निकाला जाता है। हर वर्ष यह जुलूस सुबह के वक्त निकाला जाता था, इस वर्ष भी या जुलूस सोमवार की सुबह नगर में निकाला जाना था, लेकिन सोमवार को स्कूल ऑफिस की छुट्टी ना होने के चलते और रविवार शाम से उर्दू की 11 तारीख शुरू होने के चलते इस वर्ष यह जुलूस रविवार शाम को निकाला है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button