NSUI ने दी आंदोलन की चेतावनी: ज्ञापन देकर कहा- छात्रों को जीरो अंक देकर कर दिया फैल, परीक्षा नहीं देने वाले हो गए पास

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Agar malwa
  • Gave A Memorandum And Said Students Were Spread By Giving Zero Marks, Those Who Did Not Give The Exam Passed

आगर मालवा14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीए-बीएससी के परीक्षा परिणाम में कई छात्रों को जीरो अंक देकर फैल कर देने और कई को परीक्षा नहीं देने के बाद भी पास कर देने के विरोध में बुधवार को एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा है। कुलपति के नाम प्रभारी प्राचार्य सुशील कटारिया को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि अगर 3 दिनों में मांगे नहीं मानी तो उग्र आंदोलन करेंगे। बीए-बीएससी का परीक्षा परिणाम आया जिसमें काफी छात्रों को जीरो अंक देकर फैल कर दिया, और कई छात्रों ने परीक्षा नहीं दी उन्हें पास कर दिया गया। कमलनाथ सरकार में आगर नेहरू कॉलेज में शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए पद भरे गए थे, लेकिन शिवराज सरकार में आगर का विधि कॉलेज भगवान भरोसे चल रहा है। साथ ही आगर कॉलेज से 5 प्राध्यापकों का स्थानांतरण कर दिया गया, पहले से पद रिक्त के चलते और स्थानांतरण कर जगह खाली की जा रही है जिसके कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन के माध्यम से बताया की छात्रों के परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं हुआ, स्टाफ की पूर्ति नहीं की गई, एससी-एसटी व पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवर्ती खाते में नहीं आई तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी।

इस मौके पर NSUI के राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर, NSUI अध्यक्ष इमरान अली, अध्यक्ष विधानसभा NSUI विष्णु गुर्जर, कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल, विशाल चौहान, राहुल मालवीय , अर्जुन मालवीय, सुमित सूर्यवंशी, विशाल सूर्यवंशी, विजेंद्र, देवेंद्र, निखिल बरैठा, आदर्श सोनी, शिल्पा, दिपाली, पूजा, संजना गुर्जर, रानू उपाध्याय, वंदना, कविता यादव, राजनंदनी राठौर, मोना, कल्पना, विनीता राठौर, शाक्षी गवली, राखी, तनु यादव, सपना यादव, गायत्री यादव, सीमा यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button