Chhattisgarh

CG CRIME : सुने घर में हुए चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफतार

कांकेर, 23 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा (आईपीएस) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र कुमार पटेल के पर्यवेक्षण में व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजूर व थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में तैयार टीम को थाना पखांजूर में चोरों को चोरी किये गए समान सहित गिरफतार करने में पखांजूर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है l

करीब चार लाख का समान हुआ बरामद

1,दो नग फ्रिज, दो नग एसी स्प्लिट, एक नग टीवी, एक नग इन्वर्टर बैटरा सहित, दो नग सागौन का बना दीवान, 05 नग सीलिंग फैन,गैस चूल्हा 2 नग गैस टंकी सहित, एक नग कूलर,दो गद्दा, डायनिंग टेबल चेयर सहित,कंप्यूटर टेबल,पूजा व रसोई का बर्तन

आरोपियों के नाम –

(1) कालू उर्फ हृदय कमल मंडल पिता सुनील मंडल उम्र 25 साल निवासी पीवी 30 योगेंद्र नगर, थाना पखांजूर।

(2) छोटन उर्फ हरे कृष्णा दर्जी पिता महेंद्र दर्जी उम्र 35 साल निवासी पीवी 46 वार्ड नंबर 1, पखांजूर।

Related Articles

Back to top button