Chhattisgarh

पामगढ़ पुलिस ने जुआ खेल रहे 2 जुआडियानो को पकड़ा

जांजगीर-चाम्पा, 07 सितम्बर ।पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन मे जिले में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबीर की सूचना पर दिनांक 06/09/2025 को ग्राम जोरेला जंगल के पास नहर किनारे कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना पामगढ पुलिस के द्वारा गवाहों के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर जुआडियान 01. शिव कुमार साहू उम्र 35 वर्ष निवासी धनगांव थाना पामगढ़ 02. भुनेश्वर भारद्वाज उम्र 40 साल निवासी जोरेला थाना पामगढ़ को जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा जिसके पास एवं फड से जुमला 3260/- रूपये, 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी, एवं एवं घटना स्थल से 03 नग मोटर सायकल को जप्त कर आरोपीयो का कृत्य धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 06/09/2025 को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, प्रधान आर राजेश कोशले, आर हरप्रसाद सिन्हा, रमेश नेताम, महेन्द्र राज एवं थाना पामगढ स्टाफ का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button